11 नाबालिग बच्चियां पहुंची रांची : सभी को बेंगलुरु में तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया, पूरी प्रक्रिया के बाद सभी को भेजा जाएगा गृह जिला

Edited By:  |
Reported By:
11 nabalig bachiyan pahuchi ranchi

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां झारखण्ड की 11 नाबालिग बच्चियों को बेंगलुरू से आज रांची लाया गया. सभी बच्चियों को चुटिया स्थित प्रेमाश्रय में रखा जाएगा. पूरी प्रक्रिया करने के बाद सभी को अपने अपने गृह जिला भेजा जाएगा. इन बच्चियों में चार साहिबगंज की और शेष पाकुड़ जिले की है. राज्य सरकार के द्वारा प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि झारखंड से तस्करी कर ले जाई गयी 11 नाबालिग बच्चियों को तस्करों से बचा लिया गया. ये सभी बच्चियां झारखंड के एक कमजोर जनजातीय समुदाय से हैं. सभी बच्चियों को आज बेंगलुरु से रांची लाया गया है. ये सभी झारखंड के साहेबगंज और पाकुड़ जिले की रहने वाली हैं.