Bihar Weather : बिहार में हुई आफत की बारिश, कुल 10 लोगों की हुई मौत, इन इलाकों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Edited By:  |
 10 people died due to catastrophic rain in Bihar

Bihar Weather : बिहार में एकबार फिर भारी बारिश आफत बन गयी है। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में बिहार में भारी बारिश की वजह से 10 लोगों की मौत हो गयी है।

भारी बारिश बनी आफत

वज्रपात से अलग-अलग जिलों में 7 और दीवार और पोल गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। जगह-जगह रेल और सड़क आवागमन पर भी असर पड़ा है। बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड के दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास करीब 20 मीटर रेलवे ट्रैक धंस गया है। इससे डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (Bihar Weather Alert) के मुताबिक बिहार के अररिया, सुपौल और किशनगंज में मूसलाधार बारिश हो सकती है लिहाजा इस जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इन तीनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और मधुबनी जिलों की एक या जो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इन चार जिलों के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

इन जगहों पर भी होगी बारिश

उधर, राजधानी पटना में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। यहां भी तेजी बारिश होने का पूर्वानुमान है। आज भी यहां भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान की माने तो पश्चिमी चंपारण - पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिलों को आज तेज बारिश से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि, इन जिलों की कुछ जगहों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग की सख्त हिदायत

मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम (Bihar Weather Alert) को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें।