Bihar News : छठ घाट पर नहाने के दौरान युवक डूबा, छह घंटे बाद भी लापता, SDRF की तलाश जारी
सहरसा:-सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के डीह टोला निवासी सत्यनारायण शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार मंगलवार को खगमा कोसी नदी छठ घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबकर लापता हो गया। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने परिवार के साथ छठ पर्व को लेकर घर आया था। वह पटना में अपनी बहन के पास रहकर इंटर की पढ़ाई करता था और पढ़ाई में बेहद होनहार छात्र माना जाता था। परिवार के अनुसार, आर्यन सत्यनारायण शर्मा का इकलौता पुत्र था, जबकि उनकी दो पुत्रियाँ हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ पुष्पांजलि कुमारी, थानाध्यक्ष संजना कुमारी और बीडीओ वीरेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र के शव की बरामदगी के लिए बचाव कार्य शुरू करवाया।SDRF टीम और स्थानीय गोताखोर सुबह से ही नदी में तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन छह घंटे बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए हैं और सभी आर्यन के मिलने की प्रार्थना करते हुए घटनास्थल पर डटे हुए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
सहरसा (सलखुआ) से शशि मिश्रा की रिपोर्ट —