गोपाल यादुका हत्याकांड : RJD प्रत्याशी बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, पति और पुत्र के खिलाफ वारंट जारी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Warrant issued against Bima Bharti's husband and son

PURNIA : पूर्णिया के चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में दो आरोपियों पर वारंट जारी किया गया है। इस बाबत पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अवधेश मंडल और राजा मंडल पर वारंट निकल गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों अभियुक्त की गोपाल यादुका हत्याकांड में संलिप्तता अनुसंधान में स्पष्ट आयी है और दोनों अभियुक्त फरार हैं लिहाजा वारंट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि जिन दो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, वे अवधेश मंडल और राजा मंडल हैं, जो बीमा भारती के पति और पुत्र हैं, जो इस वक्त रुपौली विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की उम्मीदवार हैं।