BIG BREAKING : 22 गज की पट्टी पर अब नहीं दिखेगा आर. अश्विन का जलवा, दिग्गज ऑफ स्पिनर ने किया संन्यास का ऐलान

Edited By:  |
 Veteran off spinner R Ashwin announced his retirement

R. Ashwin : क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। गाबा टेस्ट खत्म होते ही आर. अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है। एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे। गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया। हेड कोच गौतम गंभीर से भी आर. अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।