वैशाली में अजीबो-गरीब मामला आया सामने : शादी में भोज नहीं खिलाने पर नाराज लोगों ने परिवार के 6 सदस्यों को पीटा, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
vaishali mai ajibo-garib maamla aaya samne

वैशाली: बड़ी खबर वैशाली जिले के महनार से है जहां महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में शादी में भोज नहीं खिलाने से नाराज लोगों ने एक ही परिवार के6लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना के संबंध में घायल व्यक्ति अंजय कुमार ने बताया कि दो भतीजी का शादी हुआ. इसके एक शादी में सभी को भोज खिलाया गया लेकिन दूसरी लड़की की शादी में सक्षम नहीं रहने के कारण भोज नहीं खिला सका. इसी बात को लेकर चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने उसे समाज के भोज भात से नाम काट दिया और भोज नहीं खिलाने के कारण पंचायत बुलाई गई. जब पंचायत में भोज नहीं खिलाने का कारण बताया तब इसी बात से नाराज चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार समेत अन्य लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट किया. इस घटना में महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं.