त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट : सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने का निर्देश
गढ़वा: खबर हैगढ़वा जिले की जहां एसपी ने पुलिस केंद्र स्थित सभाकक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने होली और शब-ए-बारात पर्व के दौरान सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.
जिले में होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी हो रही है. एसपी अंजनी कुमार झा ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने का रखने का निर्देश दिया है. पर्व के दौरान हुड़दंगियों सहित सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही होली को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी संबंधित दंडाधिकारी के साथ19मार्च तक अपने कार्य स्थल पर बने रहेंगे.
वहीं एसपी ने लूट,छिनतई जैसे मामलों में सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी करने पर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. ऐसी किसी भी घटना होने पर संबंधित थाना प्रभारियों को कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे व कंट्रोल रूम जिले के सभी थाना एवं पीसीआर वाहनों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य और अन्य जिलों के थाना को भी अलर्ट करने का निर्देश दिया है. ताकि अपराध करने के बाद अपराधी भागने में सफल नहीं हो सके.