बरवाअड्डा रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े दो लोग हुए घायल
धनबाद:-धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यम नगर स्थित धनबाद बरवाअड्डा मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे खड़े एक महिला और एक युवक को कुचल दिया।

हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे बिजली के एक पोल से जा टकराई जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में घायल युवक की पहचान रफीक अंसारी25वर्ष के रूप में हुई है जबकि एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

परिजन के अनुसार दोनों लोग बस पकड़ने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जा गिरे और कार पोल से टकरा गई । हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क से उठाया और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने घटना के लिए तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को जिम्मेदार ठहराया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार नंबरJH10CW-2386को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
