BIG BREAKING : बिहार में 2 IAS अधिकारियों का तबादला, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी, पटना के कमिश्नर की इन्हें मिली जिम्मेदारी

Edited By:  |
 Transfer of IAS officers in Bihar

PATNA :बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि IAS ऑफिसर संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें बतौर सचिव इनपैनल किया है। केंद्रीय लौह अयस्क मंत्रालय में वह सचिव बनाए गए हैं।

2 IAS अधिकारियों का तबादला

इसके साथ ही IAS अधिकारी मयंक बरबरे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पटना का कमिश्नर बनाया गया है। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाए गए हैं। कुमार रवि सीएम सचिवालय के साथ भवन निर्माण की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

तीन को मिला अतिरिक्त प्रभार

वहीं, गया डीएम त्यागराजन मगध कमिश्नर के प्रभार में रहेंगे। साथ ही बिपार्ड के अपर महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पर्यावरण सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा गया है। वंदना प्रेयसी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा के भी चार्ज में रहेंगी।

आपको बता दें कि IAS अधिकारी संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अधिकारी है। वे राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और बिहार कैडर के तेजतर्रार अधिकारी हैं। वे बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)