BIG BREAKING : बिहार में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तेजतर्रार अधिकारी कुंदन कृष्णन की हुई वापसी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

BIG BREAKING :बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। बड़ी बात ये है कि बिहार के तेजतर्रार अधिकारी कुंदन कृष्णन की एकबार फिर से बिहार वापसी हुई है।
तेजतर्रार अधिकारी कुंदन कृष्णन की हुई वापसी
IPS कुंदन कृष्णन को एडीजी (ADG) मुख्यालय बनाया गया है। वहीं आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार ADG पुलिस मुख्यालय के पद से पदमुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही IPS पंकज दाराद ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं। वहीं, संजय संजय सिंह को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा IPS शालीन को IG ATS बनाया गया है। वहीं, IPS अधिकारी विवेक कुमार DIG पूर्वी क्षेत्र भागलपुर बनाए गए हैं, जबकि आईपीएस विवेकानंद को DIG STF की जिम्मेदारी दी गयी है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की बिहार कैडर में वापसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें बिहार में बड़ी पोस्टिंग मिल गयी है।