Bihar Crime : बिहार चुनाव 2025 मतगणना को लेकर गया में ट्रैफिक व्यवस्था बदली

Edited By:  |
Traffic system changed in Gaya due to Bihar Election 2025 vote counting

बिहार :-बिहार विधानसभा चुनाव2025के मतगणना के दिन गया जिला प्रशासन ने शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यह योजना14नवंबर की सुबह5बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। गया कॉलेज मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा को देखते हुए कई सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ए.पी. कॉलोनी मोड़ से गेवाल बिगहा की ओर जाने वाली सड़क, डीएम आवास मोड़, सुधा डेयरी मोड़ और पुलिस लाइन मोड़ से गया । कॉलेज की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी।


इसी तरह आशा सिन्हा मोड़ से गया कॉलेज गेट की ओर जाने वाली सड़क पर भी आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। उम्मीदवारों और समर्थकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी मैदान, ओटीए मैदान और हरिदास सिमनरी मैदान में की गई है। वहीं, मीडिया प्रतिनिधि और मतगणना कर्मियों के वाहनों के लिए खेल परिसर गया में पार्किंग की सुविधा होगी। इसी तरह, बाजार समिति मतगणना केंद्र के आसपास भी ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं। आशा सिन्हा मोड़, चंदौती मोड़, कटारी मोड़, एल.आई.सी ऑफिस और गोपाल पेट्रोल पंप के आसपास के मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।


उम्मीदवारों के समर्थकों के लिए कटारी हिल मैदान और चंदौती हाई स्कूल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि मीडिया, उम्मीदवार और चुनाव कर्मियों के वाहनों की पार्किंग प्रखंड कार्यालय चंदौली में होगी। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों ।

गयाजी से मनोज सिंह की रिपोर्ट