नाथ बाबा मंदिर से करोड़ों की चोरी : 40 फीट लंबे चंदन के दो पेड़ काट कर ले गए चोर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Edited By:  |
Thieves cut down and stole two sandalwood trees, each 40 feet long, raising questions about security arrangements.

बक्सर:-शहर के प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंदिर में ब्रह्मलीन श्रीनाथ बाबा के हाथों करीब60–70वर्ष पूर्व लगाए गए दो सफेद चंदन के पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रविवार की देर रात काटकर चोरी कर लिया। दोनों पेड़ लगभग40फीट लंबे बताए जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

नाथ बाबा मंदिर की चारदीवारी सदर एसडीएम आवास से सटी हुई है। मंदिर में मौजूद पुजारी और श्रद्धालुओं के अनुसार, रात करीब1:30बजे चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे सेवक और पुजारियों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि चोर मोटी-मोटी चंदन की लकड़ियों को एसडीओ आवास की ओर दीवार पर सीढ़ी लगाकर और मोटी रस्सी के सहारे ले जा रहे हैं।


जब पुजारियों और सेवकों ने शोर मचाया तो एसडीओ आवास परिसर की ओर से कथित तौर पर पत्थरबाजी की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि घटना के समय सदर एसडीओ अविनाश कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ पटना गए हुए थे, जबकि नाथ बाबा मंदिर (आदिनाथ अखाड़ा) के पीठाधीश्वर शीलनाथ बाबा उज्जैन प्रवास पर हैं।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शीलनाथ बाबा ने कहा कि आदिनाथ अखाड़ा और नाथ बाबा मंदिर की वर्षों पुरानी धरोहर को चोरों ने निशाना बनाया है।

उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि चोरी में एसडीओ कार्यालय में मौजूद कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।

पुलिस ने जांच के क्रम में कुछ लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और मंदिर परिसर, एसडीओ आवास तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


बक्सर से बबलू उपाध्यायकीरिपोर्ट