STF की बड़ी कामयाबी : मारा गया कुख्यात नक्सली दयानंद मालाकार

Edited By:  |
The notorious Naxalite Dayanand Malakar has been killed.

डेस्क:- बेगूसराय मेंSTF और नक्सली के भीषण मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली दयानंद मालाकार मारा गया। दरअसल बेगूसराय में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक कुख्यात नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ तेघड़ा थाना क्षेत्र में कभी नक्सल प्रभावित रहे नोनपुर गांव में हुई है। मुठभेड़ के बाद एसपी मनीष सहित तमाम वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। जानकारी के अनुसार एसटीएफ को इनपुट मिला था कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर निवासी नक्सली एरिया कमांडर दयानंद मालाकार उर्फ छोटू उर्फ दमन उर्फ कुलवीर उर्फ आकाश अपने गांव में एक्टिव है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।


सूचना मिलते ही एसटीएफ एक्टिव हो गई और देर शाम टीम नोनपुर गांव के समीप पहुंची। यहां बहियार में दयानंद को घेर लिया गया। लेकिन अपने को घिरता देखकर नक्सली दयानंद मालाकार पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया, जिसमें गोली लगने से दयानंद की घटना स्थल पर मौत हो गई।

दयानंद पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर जिला सहित विभिन्न जगहों पर हत्या, विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट सहित संगीन अपराध के16 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इससे पहले2020 में भी एसटीएफ की टीम ने इसे नोनपुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही जेल से छूट गया और फिर से अपराधिक गतिविधि में एक्टिव हो गया था।


इसकी लंबे समय से तलाश थी और नहीं मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।जानकारी के अनुसार दोनों ओर से20राउंड से अधिक गोली चली है।फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम मामले की छानबीन में जुटी है। अभी मृतक नक्सली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद बेगूसराय जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है।

एसपी मनीष स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं। एसपी मनीष ने बताया कि नक्सली दयानंद महतो के छुपने की सूचना पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी की जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें दयानंद मालाकार की मौत हुई है दयानंद मुलाकात पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।