Bihar News : पटना पहुंचा शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, दिलीप, नीतिन और तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पटना। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई 2025 को की गई फायरिंग में शहीद हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके शव को पैतृक आवास रवाना किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमने देश का एक जवान खो दिया है, छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है. हम इस वीर सपूत को नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
शहीद इम्तियाज पर हमें गर्व है: तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम सभी को उन पर गर्व है। आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है, हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं. देश के लिए अगर कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।”
मंत्री नितिन नवीन ने दी श्रद्धांजलि
मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैं बिहार के लाल को नमन करता हूं. उन्होंने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. उन्होंने भारतीय सीमाओं को अभेद्य रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. बिहार के लोगों की ओर से हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और उस वीर सपूत को नमन करते हैं.”
देश को इनकी शहादत पर गर्व- श्रवण कुमार
बिहार सरकार के मंत्री व जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने छपरा के लाल BSF एसआई मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर कहा कि हमें और देश को इनकी शहादत पर गर्व है। ये लोग ही देश को सुरक्षित रखे हुए हैं। हमलोग इनके परिवार के साथ खड़े हैं।
10 मई को आरएस पुरा सेक्टर में शहीद हुए थे मोहम्मद इम्तियाज
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा।