महागठबंधन प्रत्याशी का अनोखा कारनामा : कार्यकर्ताओं ने दूध गंगाजल से धोया, फूल और बेल पत्र चढ़ाया, वीडियो हुआ वायरल

Edited By:  |
The activists washed their bodies with milk and Ganga water, offered flowers and Bel leaves, the video went viral.

सहरसा :बिहार के सहरसा के इतिहास में पहली बार महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता नामांकन करने हेलीकाप्टर से आये नॉमिनेशन बूथ से महज500मीटर की दूरी पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया। लोग हेलीकॉप्टर के साथ-साथ उनको भी देखने पहली बार पहुंचे लोगो में ये एक जिज्ञासा थी किIP Gupta है कौन। सहरसा विधान सभा क्षेत्र में कुल बारह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा जिसमें से महागठबंधन के प्रत्याशी गुप्ताजी हैं।


इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी आईपी गुप्ता को नीचे में बैठाकर कोई गैलन से गंगाजल उनके शरीर पर डाल रहा है तो कोई कार्यकर्ता गैलन में भरा हुआ दूध डाल रहा है ।साथ ही साथ उनके शरीर पर बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है लगता है कोई शिवलिंग पर जल चढ़ा रहा है। इस तरह की श्रद्धा भक्ति में बैजनाथ धाम में भोले शंकर पर जल अर्पित करते नजर आता है।


हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ओर बच्चों के द्वारा कतर बद्ध बोलबम के ड्रेस में बोलबम में प्रयोग होने वाले पत्र से उनके ऊपर जल चढ़ा रहे है ।ये वायरल वीडियो कब का ओर कहा का है पुष्टि नहीं है ।मगर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्या हो रहा है । इस वीडियो को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर पंडित बासुकी नाथ झा ने बताया की ये प्रत्याशी हेलीकाप्टर से आये नामांकन करने अगर जीत जाएंगे तो ये आएंगे की नहीं कोई गारंटी नहीं है ।गंगाजल से धुलवाया दूध बेलपत्र,फूल चढ़ाना क्या वो देवता हैं देवता से भी बढ़कर है क्या। बेलपत्र गंगाजल दूध यह महादेव को चढ़ता है महादेव तो हैं नहीं। ये सनातन धर्म का अपमान है और हिन्दू जाती के लिए कलंक है।

सहरसासेशशि मिश्रा की रिपोर्ट