BREAKING NEWS : एसीबी ने रक्सौल बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते चार संदिग्ध लोगों को किया गिरफ्तार
रक्सौल:-इस वक्त की रक्सौल से बड़ी खबर है। नव वर्ष को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था किले में तब्दील किया था। इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते चार संदिग्ध लोगों को एसीबी ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चार लोगों में तीन संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक है।वही चौथा व्यक्ति भारतीय नागरिक है जो इन तीन बांग्लादेशी नागरिक को भारत में घुसपैठ करने का प्रयासकर रहा था।गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम ओल्यूर रहमान- पिता बिलाल हुसैन
एमडी सोफाज - पिता अब्दुल मुनाफ और
एमडी फिरोज - पिता मो. मुजम्मिलके रूप में हुई है।

वही चौथा व्यक्ति का नाम जो इन बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ कराने में मदद कर रहा था उसका नाम मो सरफराज अंसारी, पिता एजाज अंसारी चनपटिया पश्चिमी चंपारण का निवासी है।

एसएसबी ने नए साल को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढा दी थी। आने जाने लोगों की आई कार्ड की जांच हो रहीथी। एसएसबी को बॉर्डर पर अवांछित गतिविधि एवं घुसपैठ की आशंका थीं।

इसी दौरान के शक आधार पर चारो संदिग्धों से एसएसबी ने रोक कर जब पूछताछ किया तो बांग्लादेशीनागरिक की घुसपैठ की बात सामने आई। सुरक्षा एजेंसी पता लगाने में जुटी है ऐसा तो26जनवरी गणतंत्र दिवस को दिल्ली जाने का प्लान में थे।

दिल्ली समेत देश के अंदर इनके मददगार कौन कौन लोग है। घुसपैठ करने की असली वजह क्या है? सुरक्षा एजेंसी जानने में जुटी है।
रक्सौल से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट