IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी का फैसला, भारतीय टीम ने किए दो बड़े बदलाव
Edited By:
|
Updated :22 Oct, 2023, 01:38 PM(IST)
IND vs NZ :हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया ने जीता टॉस
धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह मो. शमी की भी वापसी हुई है।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि शाम के वक्त मैदान में ओस की वजह से बल्लेबाजों का काम आसान हो सकता है। ओस की वजह से मदद मिलने की पूरी संभावना है।