टीबी० मुक्त कार्यों में सहयोग लेने पर जोर : रांची सिविल सर्जन की अध्यक्षता में टीबी० मुक्त पंचायत से संबंधित कार्यों को लेकर हुई बैठक
रांची : उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन (सदर) रांची, डॉ. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में TB Forum & TB Comorbidity Co-ordination Committee की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में डी.आर.सी.एच. डी.एल.ओ., डी.टी.ओ. चिकित्सा पदाधिकारी, रिम्स, ए.आर.टी. सेन्टर, रिम्स, डी.पी.एम., RICH/Try India NGO के प्रतिनिधि, Corporate Sector के प्रतिनिधि एवं कोऑर्डिनेटर PC & PNT रांची, राकेश राय एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में टीबी० कार्यक्रम से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन एवं टीबी० मुक्त पंचायत से संबंधित किये जाने वाले कार्यों एवं अर्हता के बारे में Presentation के माध्यम से सभी माननीय सदस्यों को जानकारी दी गई. टीबी० मुक्त पंचायत पर किये जाने वाले कार्यों एवं आवश्यकता से संबंधित विषयों पर सभी से अपना-अपना मंतव्य देने एवं क्षेत्र के सभी Sector के लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर भी सभी सदस्यों के द्वारा सहमति प्रदान करते हुए इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया गया. बैठक का मुख्य उदेश्य अधिक-से-अधिक लोगों को एक Platformed पर लाकर टीबी० मुक्त कार्यों में सहयोग लेना है.
रांची सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--