टैंकर पलटा तो डीजल लूटने की मची होड़ : पुलिस भी इसमें हो गई शामिल, वीडियो हुआ वायरल

Edited By:  |
Reported By:
tanker palta to diesel lootne ki machi hod

बेगूसराय : खबर है जिला बेगूसराय से जहां बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही डीजल भरी टैंकलोरी अनियंत्रित होकर NH 31 किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे टैंक लोरी में भरा डीजल गड्ढे में जमा हो गया। जिसके बाद लोगों के बीच डीजल लूटने की होड़ मच गई। इतना ही नहीं इस लूट में जनता तो जनता पुलिस वाले भी शामिल हो गए।

घटना बलिया थाना क्षेत्र के मामू भांजा ढाला के पास एनएच 31 के पास का है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों को बार-बार समझाने का भी प्रयास किया जाता रहा और अनहोनी की आशंका से अवगत कराया जाता रहा इसके बावजूद भी डीजल लूटने की होड़ लगी रही और लोग घरों से बाल्टी, पानी भरने वाले जार, बोतल, गैलन के माध्यम से डीजल लूटते नजर आए ।

जानकारी मिल रही है कि टैंकर काफी स्पीड में खगड़िया की तरफ जा रही थी तभी सामने से आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर NH किनारे गड्ढे में पलट गई । हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर और खलासी मौके से भाग निकले। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर लोग डीजल लूटने में जुटे हुए हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि तेल टैंकर पलटने के बाद लोगों को जो बर्तन मिल रहा है उसी में तेल लूटने में लगे हुए हैं। वहीँ स्थानीय पुलिस भी भला इस लूट में पीछे कैसे रहती। दो जवान पुलिस की मौजूदगी में भी कई गैलन में डीजल लूटते नजर आ रहे है। अब यह बड़ा सवाल है कि लूट के ऐसे मामलों में अगर पुलिस भी लूट का हिस्सा बन जाये तो किस आम आदमी किस पर भरोसा करे।