T-20 BLIND WORLD CUP : झारखंड वासी सुजीत मुंडा समेत पूरी टीम को दे रहें हैं बधाई..

Ranchi:- भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के T-20 विश्वकप जीतने के बाद पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है..वहीं झारखंड के लोग विशेष रुप से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,क्योंकि इस टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा भी शामिल हैं।सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों और पूर्व सीएम सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सुजीत मुंडा समेत पूरी टीम को बधाई दी है।
बतातें चलें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.
भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 का स्कोर बनाया था, टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 157 ही रन बना पाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया.