स्वच्छता ही सेवा 2025 : सीसीएल परिवार ने रांची के टैगौर हिल में श्रमदान से दिया स्वच्छ भारत का संदेश

Edited By:  |
swachhta hi seva 2025

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह,निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार समेत कई कर्मियों ने गुरुवार,25 सितम्बर,2025 को टैगोर हिल,मोरहाबादी,रांची में“स्वच्छता ही सेवा-2025”के तहत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति के साथ स्वयं भी श्रमदान कर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किए.

इस दौरान कार्मियों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संकल्प लिया. यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाती है बल्कि स्वच्छ,स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है.

सीसीएल परिवार का यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत पहल है. इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है,जिसे निरंतर बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है.

सामूहिक श्रमदान से स्वच्छता का यह संकल्प पूरे समाज को प्रेरित करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण का नींव होगा.