सुपौल में मरीजों की मौत पर बवाल : परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा, प्रशासन के आश्वासन पर हटा रोड जाम

Edited By:  |
supoul mai marijon ki maut per bawal

सुपौल: बड़ी खबर बिहार के सुपौल से है जहां अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत मामले में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को निर्मली-भुतहा-कुनौली मेनरोड को जाम कर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटवाया.

अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अस्पताल में व्यापक स्तर पर अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह,सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह,प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सीओ ने आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया.

लोगों का कहना था कि 23 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मृतक बबलू कुमार के परिजन को मुआवजा दिया जाय, 25 तारीख को जिस महिला की अस्पताल में मृत्यु हो गई उसमें शामिल दोषी कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जाय. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि आवेदन के आधार पर यदि जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो पुनः आंदोलन किया जाएगा. इधर, एसडीएच निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शंकर कुमार ने कहा कि इस मामले में अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों से शॉकोज पूछा गया है. जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.