सुपौल में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बोलेरो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत

Edited By:  |
supol mai dardanak hadsa

सुपौल: बड़ी खबर बिहार के सुपौल से है जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के थलहा पुल के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शव को पोस्टमार्टम कराया और घटना की जांच में जुट गई. मरनेवालों में पति,पत्नी और उनकी मासूम 8 वर्षीय बेटी शामिल है. बताया गया कि बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे,जिनमें से चार बच्चे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो सुपौल-सहरसा मार्ग पर थलहा पुल के समीप असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ते हुए कुढ़ली नदी में पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के निवासी मो. इंतखाब, उनकी पत्नी संजीदा खातून और 8 वर्षीय बेटी सॉफी प्रवीण के रूप में हुई है. हादसे के समय मो. इंतखाब अपनी पत्नी, बेटी और अन्य चार बच्चों के साथ अपनी बहन के घर जोलहनिया गांव से वापस नवहट्टा लौट रहे थे. घटना शुक्रवार की आधी रात करीब साढ़े 12 बजे की है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शुरुआत में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया था, लेकिन बाद में पुलिस की समझाने पर शनिवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाईकीजारहीहै.