सुपौल में 3 घरों में चोरी : चोरों ने नकदी व ज्वेलरी समेत लाखों का सामान पर किया हाथ साफ, छानबीन में जुटी पुलिस
सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर गांव हुसैनाबाद वार्ड 12 में बुधवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में धावा बोलकर नकदी व ज्वेलरी समेत लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में अवैध शराब कारोबार और मिट्टी खनन के कारण ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
पहली घटना अशोक मंडल के घर में हुई, जहां चोरों ने बॉक्स घर से उठाकर खेत में ले जाकर ताला तोड़ा और उसमें रखे 20 हजार रुपये नकद, 2 जोड़ी पायल, 2 पीस चेन, 2 पीस लोकेट, 1 नकमुनी समेत करीब 45 हजार रुपये के जेवरात चुरा लिए.
दूसरी घटना भूपेंद्र मंडल के घर की है, जहां चोर दो मोबाइल लेकर फरार हो गया. पीड़ित का कहना है कि पहले भी घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन थाना में लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
तीसरी वारदात अरुण मंडल के घर में हुई. चोर ताला खोलकर नकदी और गहने से भरा बक्सा घर से एक किलोमीटर दूर खेत में ले गया और वहां तोड़कर उसमें रखे 37 हजार रुपये नकद, 1 पीस पायल, 1 पीस बल्ला, 2 पीस चेन, 1 पीस लोकेट लेकर भाग निकले.
पीड़ितों का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में वृहद पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है और चोरी की घटनाएं इससे जुड़ी हुई है. गांव से गत 25 जून को भी मोटर चोरी हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन की जा रही है. शराब तस्करी के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद बताया और कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--