दो छात्र गुट भिड़े : गढ़वा में छात्र एक दूसरे को पीटते रहे, स्कूल प्रबंधन तमाशबीन बना रहा

Edited By:  |
Student groups clashed in Garhwa

गढ़वा:जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कांडी थाना क्षेत्र के कांडी हाई स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का है. जिसमें छात्र गुट एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं. हैरत की बात ये है कि पूरी घटना स्कूल के प्राचार्य मे सामने होती रही लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. थोड़ी देर के लिए पूरा स्घकूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. तकरीबन दो घंटे तक यहां अफरा तफरी मची रही. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और अब मामले की जांच चल रही है,

}