चुनाव को ले कर सुपौल में DM-SP ने किया निरीक्षण : 14 चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी; अवैध हथियार व मादक पदार्थों पर कार्रवाई तेज

सुपौल:-सुपौल में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025को भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने शुक्रवार देर शाम संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तैनात पुलिस बलों को चौकसी बढ़ाने, वाहनों की सघन जांच करने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।
चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुपौल जिले की अंतर-जिला सीमाओं पर कुल14तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर12चेक पोस्ट बनाए गए हैं। यहां15फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST), 16स्थैतिक निगरानी टीम (SST) और5त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) सक्रिय रूप से तैनात हैं, जो अवैध गतिविधियों की रोकथाम में जुटी हैं।
चुनाव घोषणा की तिथि से17अक्तूबर तक जिले में अब तक5अवैध हथियार और105जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। वहीं, 557शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों में से143ने अपने हथियार थानों में जमा कराए हैं। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब तक4612व्यक्तियों से बंध पत्र लिए गए हैं, जिनमें अकेले17अक्तूबर को143लोगों ने बंध पत्र समर्पित किया।
अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जारी260गैर-जमानती वारंटों में से96को निष्पादित किया जा चुका है। साथ ही, बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम2024की धारा-3के तहत123लोगों के विरुद्ध निरुद्ध आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें एक व्यक्ति को मधेपुरा जिला बदर किया गया है।
वहीं, जिले के195 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है। इन क्षेत्रों में गड़बड़ी की आशंका वाले523 व्यक्तियों के खिलाफBNSS की धारा-126 with 135(3) के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सघन जांच और चौकसी जारी रहेगी।