Bihar News : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण में, 26 जुलाई तक चलेगा अभियान
औरंगाबाद-औरंगाबाद जिले में मतदाता सूची गहन विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह अभियान 26 जुलाई तक चलेगा, जिसमें शेष बचे लोगों का गणना प्रपत्र जमा करते हुए अपलोड किया जायेगा. शेष लोगों की जानकारी संबंधित बीएलओ द्वारा इक्कठा की जा रही है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दी है. वे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि जिले में छह विधानसभा हैं और 1927443 मतदाता हैं. इसमें अब तक 90.82 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा करते हुए अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया है. मतदाता सूची गहन विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सामने आया है कि 138138 मतदाता ऐसे हैं, जो विभिन्न कारणों से फॉर्म नहीं भर सके हैं. इसका कारण अपात्रता, स्थायी स्थानांतरण, मृत्यु या पहले से नाम शामिल होना बताया गया.
अभियान के क्रम में 50344 मतदाता मृत पाये गये. वहीं 58787 मदताता दूसरी जगह स्थायी रूप से शिफ्ट हो गये हैं. इसके अलावा 17327 मतदाताओं का नाम पहले से दर्ज है. जबकि 9467 मतदाता फिलहाल अज्ञात हैं. इस तरह देखा जाये तो 7.17 मतदाताओं का फॉर्म उक्त कारणों से कलेक्ट नहीं हो पाया. शेष लगभग दो प्रतिशत मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जुलाई तक शत-प्रतिशत मतदाताओं का फॉर्म कलेक्ट कर अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया है और इसे हम पूरा करेंगे. उन्होंने अपील की कि यदि इन अज्ञात मतदाताओं के बारे में पास-पड़ोस या अन्य लोगों को जानकारी हो तो संबंधित बीएलओ को सूचित करें. या फिर जिन्होंने अपना फॉर्म जमा नहीं किया है, वे तत्काल उसे जमा कर दें. वैसे इन मतदाताओं को ट्रैस किया जा रहा है.
आमलोगों के सहयोग के बिना यह अभियान शत-प्रतिशत सफल नहीं हो सकता है. इसलिए लोग जागरूक बनें और अभियान को सफल बनाने में सहभागिता निभायें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि यदि कुछ लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कागजात दें तो वे घबरायें नहीं. अपने बीएलओ से संपर्क करें. उन्हें सारी जानकारी है.
मतदात सूची गहन विशेष पुनरीक्षण से जुड़ी बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक रफीगंज विधानसभा के मतदाता दूसरी जगह स्थायी रूप से शिफ्ट हुए हैं. 117017 मतदाता ऐसे हैं जो अन्य जगहों पर स्थायी रूप से शिफ्ट हो गये हैं. वहीं नवीनगर विधानसभा के 10250 मतदाता तथा औरंगाबाद विधानसभा के 10185 मतदाता दूसरी जगह स्थायी रूप से शिफ्ट हो गये. कुटुंबा विधानसभा के 9163, गोह विधानसभा के 9511, ओबरा विधानसभा के 7961 मतदाता अन्य जगहों पर स्थायी रूप से शिफ्ट कर गये हैं. इसी तरह ओबरा विधानसभा में सबसे अधिक 10227 मृत मतदाता पाये गये।
औरंगाबाद से मंन्टू कुमारकी रिपोर्ट