SP साहब ने किसानों को दिलाया भरोसा : भय मुक्त होकर करें खेती, दियारा इलाके में लगाया पुलिस कैंप
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां बीते दिनों दियारा इलाके में गैंगवार के बाद किसान इतने सहमे हैं कि खेतों पर भी काम करने नहीं जा रहे हैं। इधर मामला सामने आते ही SP साहब ने किसानों को भय मुक्त होकर काम पर जाने का भरोसा दिलाया है। इसके लिए दियारा इलाके में पुलिस कैंप भी लगाया गया है।
मामला कटिहार जिले के बरारी बकिया देहरा इलाके का है जहां गैंगवार से सहमे किसानों को भय मुक्त वातावरण में खेती करने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निगरानी में कैंप लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि यहां के किसान भयमुक्त होकर रहे और खेती करें। गौरतलब है कि दियारा क्षेत्र में गैंगवार से 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसके बाद इलाके में दहशत कायम हो गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे। इलाके के लोगों को डरने की जरुरत नहीं है सभी भयमुक्त होकर रहे। उनकी सुरक्षा के लिए ही इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।
}