एसपी ने प्रशिक्षित जवानों को किया प्रोत्साहित : पुलिस लाइन में पासिंग परेड में 218 पुलिस जवानों को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
sp ne prashikchhit jawano ko kiya gaya protsahit

जमशेदपुर : एसपी प्रभात कुमार ने आज जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में 218 जवानों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. ये सभी जवान पिछले 8 सप्ताह से ट्रेनिंग ले रहे थे. पास आउट होने के बाद इन जवानों के लिए पासिंग परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने जवानों का हौसला अफजाई किया.


आपको बता दें कि ये सभी जवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में योगदान देंगे. वहीं इन जवानों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. एसआई से अब इनका पदोन्नति सब इंस्पेक्टर के पद पर होगा. उधर ट्रेनिंग के दौरान इन लोगों ने जो सीखा है अपने विभिन्न थाना क्षेत्र में अपने साथी जवानों के साथ शेयर करेंगें ताकि क्राइम पर कंट्रोल हो और आम जनता निर्भीक होकर अपने जिला में रहें. वहीं एसपी ने इन जवानों को 3 दिनों की अवकाश दी है. 3 दिन बाद सभी जवान अपने काम पर वापस लौट आएंगे.