सीवान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : दो कुख्यात गिरफ्तार, रंगदारी समेत कई मामलों में सरगर्मी से थी तलाश

Edited By:  |
Reported By:
Siwan police arrested two notorious people

SIWAN :सीवान की मैरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो कुख्यात को धर-दबोचा है। सीवान पुलिस को इन दोनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश थी। इन दोनों पर जिले में कई मामले दर्ज हैं।


दोनों अपराधियों पर कई मामले हैं दर्ज

सीवान पुलिस की माने तो नौतन थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के साथ - साथ कई और भी मामले दर्ज हैं। ये कई मामलों में फरार चल रहे थे। मैरवा पुलिस की माने तो वाहन जांच के दौरान इन दोनों कुख्यातों की गिरफ्तारी हुई है। इस संबंध में एसडीपीओ फिरोज आलम ने मीडिया को जानकारी दी।



पास से हथियार भी बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा के साथ-साथ तीन गोली और एक बाइक भी बरामद किया है।