POLICE पिटाई से शराबी की मौत! : SITAMADHI के मेहसौल ओपी पुलिस की पिटाई से आरोपी की मौत होने का लगा आरोप

SITAMADHI:-बड़ी खबर बिहार के सीतामढी से है जहां पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जिसके बाद जमकर हंगामा और बवाल हुआ है।मौके पर पहुंचे जिले के SP तक को आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढी शहर के मेहसौल ओपी की पुलिस ने विश्वनाथ चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था सजिसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई।इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने विश्वनाथ चौधरी की जमकर पिटाई की थी और स्थिति बिगड़ने पर इलाज भी नहीं करवाया जिससे उसकी मौत पुलिस हिरासत में ही हो गई।
पुलिस हिरासत की मौत की सूचना के बाद जिले के SP हरिकिशोर राय भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें भारी विरोध झेलना पड़ा।एसपी के पहुंचते ही आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे और मुआवजा के साथ ही आरोपी पुलिस अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे।
एसपी के काफी समझाने बुझाने के बाद हंगामा शांत हो पाया।इसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामला की जांच की जा रही है और दोषी पुलिस अधिकारियों केे विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
}