श्यामा प्रसाद में दो दिवसीय सेमिनार : 20 और 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, विश्वभर से विद्वान लेंगे भाग

Edited By:  |
shyama prasad mein do diwasiye seminar

रांची: मोरहाबादी स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है. दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 20 और 21 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया.

इस संगोष्ठी में देश के नामचीन साहित्यकार और विश्वभर से कई विद्वान शामिल हो रहे हैं. इसमें नेपाल, श्रीलंका, लंदन और जर्मनी से विद्वान पहुंचने लगे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी होंगी.

21वीं सदी के हिंदी साहित्य में अभिव्यक्त आदिवासी जीवन विषय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में संगोष्ठी होने जा रहा है.इस सेमिनार में झारखंड हायर एवं टेक्निकल शिक्षा विभाग ने भी सहयोग किया है.

रांची से संदीप की रिपोर्ट