श्रावणी मेला में लगेगा स्वास्थ्य कैंप : बासुकीनाथधाम में श्रावणी मेला में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जरमुंडी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉक्टरों एवं कर्मियों के साथ की बैठक
Edited By:
|
Updated :03 Jun, 2022, 05:09 PM(IST)
Reported By:
दुमका :विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बासुकीनाथ में विभिन्न विभागों के बैठकों का दौर आरंभ हो गया है. श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरमुंडी के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं कर्मियों के साथ बैठक की.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा जिसके लिए जगह चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
}