शोक : राजभवन में राज्यपाल की मौजूदगी में शोक सभा में सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार प्रसाद के निधन पर किया गया शोक व्यक्त

Edited By:  |
Reported By:
shock

रांची : आज राजभवन में राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन की उपस्थिति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में विशेष शाखा से राजभवन में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार प्रसाद के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया गया.


शोक सभा में कहा गया कि सतीश कुमार प्रसाद के निधन से हमने एक कुशल, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित कर्मी को खो दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.

उक्त अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी समेत अन्य पदाधिकारीगण व कर्मीगण उपस्थित थे.