शिव ओम दीक्षित ने पदभार किया ग्रहण : बनाए गऐ हैं SBI पटना मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक

PATNA- भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक के रूप में शिव ओम दीक्षित ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व दीक्षित बैंक के कॉरपोरेट केंद्र मुंबई में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। अपने 34 वर्षों के लम्बे बैंकिंग सेवा कैरियर में शिव ओम दीक्षित को मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की विभिन्न शाखाओं के साथ जयपुर, मुंबई आदि देश के विभिन्न शहरों में मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक के पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है|
विदेश में भी कैलिफोर्निया जैसी जगह पर भी इन्होंने एसबीआई की सबसिडियरी SBI California में वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट की क्षमता में कार्य किया है| मूल रूप से उत्तर प्रदेश कानपुर के रहने वाले शिव ओम दीक्षित ने 01 दिसंबर 1988 को प्रोवेशनरी अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में योगदान दिया था| भौतिकी में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त श्री दीक्षित ने बैंक की JAIIB एवं CAIIB सरीखे व्यावसायिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है|
विश्वास है कि एक कुशल एवं दक्ष बैंकर सह प्रशासक माने जाने वाले श्री दीक्षित के नेतृत्व में बिहार एवं झारखंड में भारतीय स्टेट बैंक समाज, प्रांत और देश के विकास में योगदान देता रहेगा| उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा पटना मंडल से विरमित होकर अहमदाबाद मंडल का पदभार ग्रहण किया है|