शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का 10वां दिन : CM हेमन्त सोरेन ने नेमरा में अपने परिजनों संग स्थानीय पारंपरिक विधान किया पूरा

Edited By:  |
Reported By:
shibu soren ke paramparik shradh karma ka 10 wa din

रामगढ़ : स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के 10वें दिन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेमरा में गुरुवार को अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु स्थानीय पारंपरिक विधान पूरा किया. तत्पश्चात परिवार की वरिष्ठ सदस्य दीपमनी सोरेन के साथ श्राद्ध-कार्यक्रम से संबंधित सलाह-मशविरा हुआ.