शव मिलने से सनसनी : गिरिडीह में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani

गिरिडीह : जिले के सिहोडीह में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव मिला है. शव रेलवे पटरी के किनारे मिली है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में परिजनों का कहना कि मृतका जूही का पति रंजीत कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद था. ऐसी आशंका है कि उसके पति ने ही हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया हो. इस बाबत महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना की जानकारी जब मृतका के मायके वालों को मिली तो वे हीरोडीह थाना अंतर्गत भंडारों से गिरिडीह आए और रंजीत कुमार को खोजा तो वो नहीं मिला और पता चला कि वह अपने बच्चे के साथ फरार है. बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है.