शव मिलने से सनसनी : गिरिडीह में एक शख्स का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पचम्बा थाना क्षेत्र के जरीडीह पहाड़ी के पास अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा,इंस्पेक्टर विनय राम,थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सदलबल घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मामले में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि युवक का शव देखकर प्रथम दृष्ट्या हत्या प्रतीत हो रहा है. मृतक के हाथ की कलाई कटी हुई है और सिर पत्थर से कुचला हुआ है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.