शव मिलने से सनसनी : रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
Edited By:
|
Updated :29 Apr, 2024, 12:04 PM(IST)
पलामू:जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक का शव मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि नितेश कुमार रविवार की रात 10:00 बजे खाना खाकर बाहर निकाला था. इसके बाद उसका फोन ऑफ बता रहा था और रात में 1 बजे तक काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला और अगले दिन सुबह सूचना मिली कि शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहम्मदगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
}