शव मिलने से सनसनी : मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह के भतीजा का शव कुंआ से बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
shav  milne se sansani

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह के भतीजा कृष्णा सिंह का शव कुआं से बरामद किया गया है. घटना बरवाडीह थानाक्षेत्र के विधायक के पैतृक गांव मंगरा की है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विधायक का भतीजा बीते तीन दिनों से लापता था. इसको लेकर परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान आज अहले सुबह घर से कुछ दूरी पर अवस्थित कुंआ में शव होने की सूचना प्राप्त हुई. घटना के बाद बरवाडीह पुलिस को सूचित किया गया. सूचना के साथ पुलिस टीम गांव पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर किया गया है. शव की शिनाख्त विधायक के भतीजा के रूप में हुई है.

वहीं घटना पर विधायक पुत्र ने बताया कि घटना अप्रत्याशित है. किसी से कोई लड़ाई भी नहीं थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर पुलिस सब-इन्सपेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.