शव मिलने से सनसनी : गिरिडीह में युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :01 Apr, 2024, 12:50 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह :जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के राजा हाता के पास कुआं से युवती का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 23 मार्च से लापता सिया कुमारी का शव पचम्बा थाना क्षेत्र के राजा हाता के पास कुआं से बरामद हुआ है. मृतका सिया कुमारी स्व. बसंत साहू की बेटी थी. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे पिछले23मार्च से घर से गायब थी. लोगों ने उसे काफी ढूँढा,पर सोमवार को उसकी लाश घर के पास ही कुएं में तैरती हुई मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.
}