शर्मनाक : चाईबासा में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में4दरिंदों ने13साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी यहीं नहीं रुके,उन्होंने पीड़िता के सारे कपड़े फाड़ दिए. इतना ही नहीं आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की पीड़िता को धमकी भी दी.
बताया जा रहा है कि कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ 4 युवकों ने रेप किया है और घटना के बाद सभी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये. वारदात के अगले दिन आरोपियों ने बाजार में दुकानें खुलने पर पीड़िता को नए कपड़े लाकर दिए और एक बस में बैठाकर चले गए. यह घटना सोमवार रात की है. लड़की जब चिल्लाई और विरोध किया तो दरिंदों ने उसका मुंह दबाकर उसे चुप करा दिया. इसी बीच,जब बच्ची के पिता ने घर पर कॉल किया,तो पीड़िता के पास पिता का फोन था. उसे भी छीन लिया.
इसके बाद वहशियों के चंगुल से बचकर उसने किसी तरह कॉल किया और अपने पिता से बचाने की गुहार लगाई.
लड़की ने अपनी मां को पूरी वारदात के बारे में बताया. इसके बाद नजदीकी पुलिस थाने जाकर पीड़िता और उसकी मां ने अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद कुमारडुंगी थाना प्रभारी विनोद पासवान और मंझारी थाना प्रभारी दिलीप मांझी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से फटे कपड़े बरामद किए गए. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने पास के एक गांव के दो आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दोनों आरोपियों से दोस्ती हुई थी. सोमवार को एक आरोपी ने पीड़िता को यह कहकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया कि वह उसे उसकी मौसी के घर तक छोड़ देगा.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-