शराब कारोबार की सूचना देना पड़ा महंगा : अपराधियों ने JDU नेता के घर हमला कर उनके भाई की जान ले ली..दहशत में है पूरा परिवार

छपरा-बड़ी खबर सारण जिला से है..यहां शराब कारोबार की सूचना देना सत्ताधारी जेडीयू नेता को महंगा पड़ गया और शराब का अवैध कारोबार करने वालो ने जेडीयू नेता के घर पर हमला कर उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया.इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया,वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुट गई है ,अभी तक सभी आरोपी फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू नेता के घर पर हमला कर हत्या करने का यह मामला सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गाँव का है.इस संबंध में जदयू नेता विकास कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि गाँव का एक परिवार शराब बेचने का धंधा करता है जिसका विरोध उनका परिवार हमेशा से करता रहा है । कुछ दिन पूर्व बनियापुर थाना ने धंधेबाज़ों के घर पर छापेमारी की थी,जिसमे एक चोरी की बाइक बरामद और अन्य समान बरमाद हुआ था.इसके बाद धंधेबाज उनके परिवार से खुन्नस खाये हुए थे।इसी वजह से बीती रात वेलोग 20-25 की संख्या में आए धंधेबाज़ों ने उनके घर पर हमला कर दिया.उनलोगो ने उनके भाी धर्मेन्द्र को पहले जमकर पीटा और फिर भाला घोंप कर हत्या कर दी.सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पर किसी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है.इससे मृतक के परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है.
}