शख्स ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या : गढ़वा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच में जुटी
Edited By:
|
Updated :15 Feb, 2024, 12:40 PM(IST)
Reported By:

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहां रमकंडा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक शख्स द्वारा पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मुरली गांव निवासी हरि भुइयां ने किसी बात को लेकर विवाद में अपनी पत्नी को टांगी से हमला कर दिया. घटना में मौके पर ही पत्नी नागवंती की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मामले में थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
}