शादी से इंकार करने पर प्रेमिका की हत्या : लोहरदगा पुलिस ने आरोपी प्रेमी को दबोचा

Edited By:  |
shadi se inkaar karne per premika ki hatya

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां जिले के सुदरवर्ती नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर जंगल में दफना दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्या के बाद शव को जंगल में दफनाने में उपयोग में लाए गए कुदाल भी बरामद कर लिया है.



बताया जा रहा है कि जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया ठकुराइन डेरा निवासी फिलिप बरला की पुत्री सलोमी बरला और गांव के ही तेलंगाना बरला के पुत्र इलियाजर बरला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच सलोमी की शादी कहीं और तय हो गई. सलोनी विगत 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रेमी इलियाजर से मिलने उसके घर गई हुई थी. इलियाजर को बताया कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकती है. उसकी शादी कहीं और तय हो गई है. यह सुनकर इलियाजर गुस्से में आकर अपने घर में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सलोमी के शव को पास के जंगल में ले जाकर एक बोरे में बंद करके जमीन में गाड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शव को जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया. वहीं आरोपी को भी पुलिस ने मौके से पकड़ लिया. पुलिस ने हत्या के बाद शव को जंगल में दफनाने में उपयोग में लाए गया कुदाल भी जब्त कर लिया है.