सेना की जमीन घोटाला मामला : 7 आरोपियों को आज ED कोर्ट में किया गया पेश, पेशी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Edited By:  |
Reported By:
sena ki jamin ghotala maamala

रांची : जमीन घोटाला मामले में 7 आरोपियों को आज ED कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


बता दें कि विगत 13 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने सेना की जमीन घोटाले मामले में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद सभी 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 12 दिनों तक रिमांड पर लेकर जमीन घोटाले के आरोपियों से पूछताछ हुई. करीब 3 बार ED ने आरोपियों को रिमांड पर लिया था. आरोपियों के पूछताछ के आधार पर ED ने आगे की कार्रवाई की. बीते कुछ घंटे पहले ईडी ने रांची के कई जगह पर छापेमारी की थी. इसी मामले में पूर्व उपायुक्त रांची को ED कार्यालय में उपस्थित हुए थे. सोमवार को दोबारा ईडी छवि रंजन से पूछताछ करेगी.