SCERT की बड़ी कार्रवाई : ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों पर लिया सख्त एक्शन, सभी DEO को दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
SCERT takes major action against teachers who do not attend training

PATNA :राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है लिहाजा शिक्षकों के होली के रंग में भंग पड़ गया है लेकिन इस बीच राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है और कहा है कि प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा। प्रशिक्षण परिषद ने एक सप्ताह का वेतन कटने का निर्देश दिया है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को ये निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि आज से छह दिनों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई है। राज्य उच्च शिक्षा और शोध परिषद ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 25 से लेकर 30 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य है लिहाजा व्हाट्स-एप पर आवेदन देकर छुट्टी पाने वाले टीचर्स की भी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।