सावन की पहली सोमवारी : देवघर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोग अहले सुबह से बाबा मंदिर में कर रहे जलार्पण

Edited By:  |
Reported By:
savan ki pahli somwari

देवघर : सावन की पहली सोमवारी पर आज बाबाधाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है. बड़ी संख्या में दूर दूर से देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं.

बता दें कि सावन का पहला सोमवार होने के साथ साथ आज चतुर्थी तिथि और शिववास भी है. ऐसे में श्रद्धालुओं की कतार रविवार देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थी. बाबा मंदिर से 12 किलोमीटर दूर तक लगी श्रद्धालुओं की भीड़ को जिला प्रशासन द्वारा कतारबद्ध तरीके से सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण की व्यवस्था की गई है.

इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आज यानि सोमवार को सवा दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण करने की संभावना है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मिल रही सुविधाओं का श्रद्धालुओं ने सराहना की है.