पारिवारिक कलह : 20 साल से ससुराल में रह रहे व्यक्ति ने खुद को मारी गोली

Khagadia:-दुखद खबर खगड़िया से हैं जहां 20 साल से घर जमाई बने व्यक्ति को पारिवारिक विवाद में जान गंवानी पड़ी है.उनके निधन से परिवार में मातम का माहौल है.
यह मामला खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के रसोंक गांव का है जहां एक अधेड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घरेलू कलह में घटना होने की पुलिस ने आशंका जाहिर किया है।मृतक पप्पू तांतीशादी के बाद से अपने ससुराल में ही घर बनाकर रह रहा था।घटना भी ससुराल में ही हुई है। इन सब के बीच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मामले में थानाध्यक्ष किरन कुमारी ने कहा कि किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ,जिसके बाद पप्पू ने अपने सिर में एक गोली मार लिया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।मृतक करीब 20 वर्षों से अपने ससुराल में रह रहा था। मजदूरी करके अपना घर - परिवार चलता था।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.इस बात की भी जांच हो रही है कि मजदूरी कर परिवार चलाने वाले पप्पू के पास हथियार कहां से आए.
}