सरकारी स्कूल में लहराया SDPI का झंडा : SDM ने दिया जांच का आदेश, तस्वीरें वायरल

नालंदा : बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा जिले से जहां एक सरकारी स्कूल में SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) का झंडा फहराये जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीँ मामला संज्ञान में आते ही नालंदा SDM ने जांच का आदेश जारी कर दिया है।
मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके का है जहां उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोहडीह में एसडीपीआई का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। झंडा फहराने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूल में जहां तिरंगा झंडा फहराने चाहिए वहां स्थानीय लोगो के द्वारा एससीपीआई का झंडा फहराया जा रहा है।
वहीँ मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम कुमार अनुराग ने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है। फ़िलहाल मामले की जाँच का आदेश जारी कर दिया गया है। जांच के बाद अगर स्कूल की संलिप्ता पाई जाती है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ आतंकी मोड्यूल के बाद एनआईए की टीम से लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।